MP के भाजपा नेता के घर इनकम टैक्स की रेड, बड़ी संख्या में पहुंचे अधिकारी

By Ashish Meena
दिसम्बर 17, 2025

MP News : मध्य प्रदेश में बुधवार को आयकर विभाग ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर रहा है। कटनी में भाजपा नेता के घर बड़ी संख्या में टीम ने दबिश दी है।

बताया जा रहा है कि GST चोरी के शक में यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले जबलपुर में आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की, जहां अधिकारी स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाकर पहुंचे थे। यही तरीका कटनी में भी अपनाया गया।

Also Read – MP कांग्रेस को तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, जीतू पटवारी को भेजा त्यागपत्र

दरअसल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्कर्मा के जालपा वार्ड स्थित मकान में टीम ने दबिश दी है। वह बॉक्साइट के व्यापारी भी हैं। आय से अधिक संपत्ति और GST चोरी की शिकायत पर यह पूरी कार्रवाई की जा रही है। जांच में कटनी, जबलपुर, सतना और रीवा की टीम शामिल है जो दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।