डांस करते अचानक गिरी इंदौर की युवती, हो गई मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

By Ashish Meena
February 10, 2025

Indore News : मध्यप्रदेश के विदिशा में शादी समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करते समय 22 वर्षीय परिणीता जैन की अचानक मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है। इस घटना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया, और रस्में जल्द पूरी कर दी गईं।

विदिशा के मगधम रिपोर्ट में चल रहे शादी समारोह में स्टेज पर डांस करते समय एक युवती की मौत हो गई। 22 वर्षीय परिणीता जैन इंदौर की रहने वाली थी। वह अपनी मामा की बेटी की शादी में शामिल होने गुना से विदिशा आई थीं।

Also Read – महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, संगम तक जाने के लिए 10-15 किमी लंबा जाम, MP जा रही बस पलटी, कई श्रद्धालु घायल

स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिरी
शनिवार रात को महिला संगीत के अवसर पर वह स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिर गई। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर को विदिशा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है, हार्ट अटैक से मौत की वजह हो सकती है।

युवती की मौत के बाद शादी समारोह में मातम छा गया, शादी रविवार को होना थी लेकिन शनिवार को ही शादी की रस्में पूरी कर समारोह समाप्त कर दिया। परिणीता का स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो रविवार को सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं पिता
इंदौर के साउथ तुकोगंज निवासी परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर के ही विजयनगर में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं। बेटी की मौत के बाद अब परिवार सदमे में है।

प्राइवेट जॉब करती थी परिणीता
परिणीता के जुड़वा भाई की 12 साल की उम्र में साइकिल चलाते समय जान गई थी। परिणीता अपने मामा की लड़की की शादी में शरीक होने आई थी। बताया जा रहा है कि वह एमबीए कर चुकी थी, जो फिलहाल प्राइवेट जॉब कर रही थी। उसे डांस करने का शौक था। घर पर लोग उनको मौनी कहकर बुलाते थे। उसने एक महीने पहले ही डांस की तैयारी शुरू की थी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।