Maha Kumbh : महाकुंभ में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। पूरे शहर में जाम की स्थिति है।
प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। अब यात्रियों को ट्रेन के लिए सिटी साइड से स्टेशन में प्रवेश कराया जा रहा है।
वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने और जाने वाले रास्तों में वाहनों की 10-10 किमी तक लंबी लाइन लगी है। लखनऊ लौट रहे श्रद्धालु आकाश द्विवेदी ने बताया- उनकी गाड़ी 3 घंटे से मलाका गांव के जाम में फंसी है।
Also Read – MP की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सामने आया योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट
वहीं महाकुंभ से मध्यप्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे पलट गई है। हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। प्रयागराज से लखनऊ आने वाले रास्ते में दोनों 7 से 10 किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।
लखनऊ की तरफ से प्रयागराज आ रहे लोगों को करीब 30 किमी दूर नवाबगंज से जाम लगा है। रीवा रोड पर गौहनिया से भीषण जाम है। नैनी पुराने पुल से इसकी दूरी करीब 16 किमी है। झूंसी की तरफ से सराय इनायत से जाम लगा है। वाराणसी से आने वाले लोग इस मार्ग से आते हैं। इसकी दूरी करीब 12 से 15 किमी है।
कुंभ प्रशासन का कहना है कि रविवार के चलते अचानक भीड़ बढ़ गई। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। सुबह 8 बजे तक 57 लाख लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ का रविवार 28वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
इधर, अखिलेश यादव ने भी कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की। वह रात को सैफई जा रहे थे। श्रद्धालुओं से उन्होंने हालचाल पूछे। वहीं अखिलेश यादव ने महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाने की मांग की है। कहा- इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी।
वहीं, महाकुंभ जा रही ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है। वाराणसी में जगह न मिलने पर महिलाएं ट्रेन इंजन में घुस गईं और गेट बंद कर लिया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को बाहर निकाला। हरदोई में भी कोच का गेट न खोलने पर नाराज श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया। ट्रेन में जमकर तोड़-फोड़ की।