Khategaon News : मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र में वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही गोवंश की मौत और एक्सीडेंट पशुओं को समय पर जरूरी उपचार नहीं मिल पाने से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। गुरुवार को इसी मामले को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपना रोष प्रकट किया।
तीनबत्ती चौराहा, गणेश चौक, महावीर मार्ग, अटल चौक, चमन चौक होते हुए रैली निकाली। बालाजी मंदिर के सामने कार्यकर्ताओं ने सुंदर कांड का पाठ किया और बस स्टैंड पर चक्का जाम किया। करीब 15 मिनट बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंते। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम प्रिया चंद्रावत को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि नेशनल हाईवे पर आए दिन वाहनों से गोवंश की मौत हो रही हैं। बीते कुछ समय में 45 गोवंश की मौत हो चुकी है। जिसके बाद भी शासन-प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। संगठन की ओर से इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों को पहले भी अवगत करवाया चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए गोवंश की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि दुर्घटनाओं से गोवंश को बचाने और उनकी उचित व्यवस्था के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की ओर से नगर बंद, चक्काजाम सहित आदि माध्यमों से विरोध प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।