
खातेगांव: खेत में रोटावेटर की चपेट में आया किसान, मौके पर ही मौत
By Ashish Meena
October 12, 2025
Khategaon News : देवास जिले की खातेगांव तहसील के भीलखेड़ी गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। खेत में कृषि कार्य कर रहे एक किसान की रोटावेटर (Rotavator) मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भीलखेड़ी गांव निवासी किसान अपने खेत में ट्रैक्टर के साथ जुड़े रोटावेटर से जुताई का काम कर रहा था। इसी दौरान, किसान रोटावेटर मशीन की तेज धारदार ब्लेड की चपेट में आ गया।
चोट इतनी गंभीर थी कि किसान को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मोके पर पहुंचे।