मध्यप्रदेश में कोलकाता जैसा कांड! खंडहर पड़े हॉस्टल में 25 साल की जूनियर डॉक्टर से रेप

By Ashish Meena
January 7, 2025

MP Crime News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कलकत्ता के आरजी कर अस्पताल जैसा मामला सामने आया है. यहां एक जूनियर डॉक्टर से कॉलेज हॉस्टल में रेप की वारदात सामने आई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना ग्वालियर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की है. यहां के एक खाली और खंडहर पड़े हॉस्टर में 25 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ उसके कलीग ने कथित तौर पर बलात्कार किया.

एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार को गजराराजा मेडिकल कॉलेज कैंपस के अंदर हॉस्टल में हुई और पीड़िता द्वारा मध्य प्रदेश शहर के कम्पू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद 25 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अशोक जादोन ने कहा कि पीड़िता को एक परीक्षा देनी थी और वह कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी.

Also Read – मध्यप्रदेश में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश

उन्होंने बताया कि पीड़िता के साथ पढ़ने वाला आरोपी एक जूनियर डॉक्टर है.आरोपी ने लड़की को एक पुराने हॉस्टल में मिलने के लिए बुलाया था, जो कि अब खाली पड़ा हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब लड़की वहां पहुंची, तो जूनियर डॉक्टर ने उसे धमकी दी और उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि पिछले साल कोलकाता से ऐसा ही मामला सामने आया था.यहां 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर का शव सेमिनार रूम में मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बलात्कार और हत्या की पुष्टि हुई थी. इस मामले की शुरुआत में कोलकाता पुलिस ने जांच की थी, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्थानीय पुलिस की कार्यवाही पर चिंता जताते हुए इसे सीबीआई को सौंप दिया था.

Also Read – ब्रेकिंग: दिल्ली-बिहार से लेकर नेपाल तक भूकंप के तेज झटके, मंदिर की घंटियां हिलीं, होटल से निकलकर भागे लोग

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।