लाड़ली बहना योजना में मिलेंगे 3 हजार रुपए महीना, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, बताया समय

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैतूल के सारणी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो 1250 रुपए प्रति माह की सहायता राशि दी जा रही है, उसे अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा। यह कदम महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण और जीवन स्तर सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

लाड़ली बहनों के जीवन में खुशहाली लाएंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, “लाड़ली बहनों के जीवन में कभी दुख नहीं आने देंगे। उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए लखपति दीदी अभियान जारी है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की आय एक लाख रुपए से ऊपर पहुंचाना है।” यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है।

Also Read – भारत में मिले कोरोना के 4 नए वैरिएंट, एक्टिव केस भी तेजी से बढ़े, PM मोदी के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की जांच होगी

सारणी में 464 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में 464 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह निवेश जिले के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।

महिलाओं के लिए स्टार्टअप निवेश: 8.5 करोड़ की सौगात
सीएम ने एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) के तहत 4 महिलाओं को स्टार्टअप कंपनियों में 8.5 करोड़ रुपए के इंटेंट टू इन्वेस्ट (इंवेस्टमेंट का इरादा) पत्र वितरित किए। इससे महिलाओं को उद्यमिता के नए अवसर मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगीं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने सीएम का स्वागत करते हुए उनका पैर छूकर सम्मान जताया।

Also Read – मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में तेज आंधी की चेतावनी, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

अक्टूबर में भोपाल में किसान मेला लगेगा
मुख्यमंत्री ने देवास के हाटपिपल्या में कहा कि अक्टूबर महीने में भोपाल में किसानों के लिए विशेष मेला आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र को उद्यमिता से जोड़ना और किसानों की आमदनी बढ़ाना है। सरकार कृषि को व्यवसायिक क्षेत्र में परिवर्तित करने के लिए लगातार काम कर रही है।

महिलाओं के मिलते हैं 15,000 रुपए साल
लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की मदद दी जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। यह राशि महिला के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें स्वावलंबी बनाने में मदद करती है। अब इस योजना के तहत महिलाएं सालाना 15,000 रुपए प्राप्त कर रही हैं।

लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए हेल्पलाइन
लाड़ली बहना योजना के तहत अपना नाम चेक करने के लिए महिलाएं मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर अपनी आवेदन स्थिति देख सकती हैं। वहां पर उन्हें अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करना होगा और फिर OTP के माध्यम से अपनी स्थिति की जांच करनी होगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।