मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

By Ashish Meena
जनवरी 8, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के मुरैना में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम के बिछाए जाल में एक बार फिर पटवारी फंसा है। लोकायुक्त की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार किया है।

ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को सिहोनिया हल्का में पदस्थ पटवारी सुनील शर्मा को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई किसान राममोहन गुर्जर की शिकायत पर की गई।

Also Read – ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए सियासी हलचल तेज, नरोत्तम मिश्रा समेत ये दिग्गज नेता दिल्ली रवाना

जानकारी के अनुसार, पटवारी सुनील शर्मा ने जमीन नामांतरण के एवज में किसान से 8 हजार रुपए की मांग की थी। इससे पहले वह 6, हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। बची हुई रकम लेने के लिए किसान से बार-बार दबाव बना रहा था। परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।