Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश में जिस लाड़ली बहना योजना की वजह से बीजेपी ने सत्ता में जोरदार वापसी की, उसे लेकर कांग्रेस मोहन सरकार को घेरती रहती है. सवाल यही किया जाता है कि लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कब की जाएगी. इसे लेकर अब सीएम मोहन यादव ने जवाब दे दिया है. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि योजना की राशि बहुत जल्द बढ़ाई जाएगी.
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. विपक्ष द्वारा लगातार योजना की राशि बढ़ाने पर सवाल उठाने के बीच सीएम ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार जल्द ही लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह करने जा रही है.
नारी सशक्तिकरण पर जोर
सीएम मोहन यादव ने कहा, “नारी सशक्तिकरण से जुड़ा हर कार्य हमारी प्राथमिकता है. हमने पंजीयन शुल्क में राहत दी है और बहनों को 33% आरक्षण दिया है. हमारी सरकार का कार्यकाल खत्म होने से पहले लाड़ली बहना योजना की राशि ₹3000 कर दी जाएगी.”
Also Read – खातेगांव: किसान के साथ लाखों की धोखाधड़ी, खोजा ट्रेडर्स के मालिक सुरेश और पवन को 3 साल की सजा
बंद नहीं होगी योजना
2023 के विधानसभा चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मोहन यादव हैं। मोहन यादव के सत्ता संभालने के बाद लोकसभा चुनाव हुए, बहनों ने चुनाव में बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया, लेकिन योजना की राशि नहीं बढ़ी।
विपक्ष भी लगातार योजना की राशि बढ़ाने की मांग करती आ रही है। इतना ही नहीं विपक्ष ने यह भी कहा की चुनावों के बाद लाड़ली योजना बंद कर दी जाएगी।
हालांकि प्रदेश की मोहन सरकार ने कई बार साफ कर दिया है कि लाड़ली योजना कभी बंद नहीं होगी, लेकिन सवाल यह है कि आखिर योजना की राशि कब बढ़ेगी?