पढ़ाई की आड़ में ‘हवस की क्लास’: ट्यूशन टीचर ने 2 साल तक किया छात्रा का रेप, बीवी के साथ मिलकर…

By Ashish Meena
June 21, 2025

Crime News : टीचर और छात्रा के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक छात्रा ने ट्यूशन टीचर पर 2 साल तक रेप करने का आरोप लगाया है. दरिंदगी की वारदात में ट्यूशन टीचर की बीवी ने भी उसका दिया. मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसकी बीवी फरार चल रही है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ के सुपरटेक ग्रीन विलेज का है. जहां रहने वाले अभिषेक नागर के पास 12वीं की छात्रा 2 साल से ट्यूशन पढ़ने जाती थी. इस दौरान उसने अपनी बीवी की मदद से उसे कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसका रेप किया. ऐसा काफी दिनों तक छात्रा के साथ दोनों ने किया.

पीड़िता का आरोप है कि ट्यूशन टीचर अभिषेक नागर की पत्नी भी उसे पढ़ाती थी. ट्यूशन टीचर की पत्नी प्रियंका ने अश्लील फोटो खींची थी और रेप करने में पूरा साथ दिया. वहीं प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया है. फरार चल रही शिक्षक की बीवी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena