मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद ने मंडल अध्यक्षों से धुलवाए पैर, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

By Ashish Meena
June 10, 2025

छिंदवाड़ा। हाल ही में छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इस वीडियो में सांसद साहू कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कुछ कार्यकर्ता- भाजपा मंडल अध्यक्ष उनके पैर पखारते (धोते) हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कमलनाथ के मीडिया सलाहकार और कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो सामने आने पर मचा बवाल
पीयूष बबेले ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “भाजपा वाले अब खुद को डायरेक्ट भगवान समझ रहे हैं। छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू जनता से अपने पांव पखारने का काम करा रहे हैं। भाजपा में अब जनसेवक नहीं जनता को ग़ुलाम समझने वाले नेताओं की भरमार है।”

इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए सवाल उठाया कि “यह कौन से संस्कार हैं जो भाजपा वाले दिखा रहे हैं?” वहीं अन्य कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह वीडियो भाजपा के नेता जनता को अपमानित करने का एक उदाहरण है।

कब और कहां का है यह वीडियो?
यह वायरल वीडियो 3 जून का बताया जा रहा है, जब सांसद साहू छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में 54 किमी की पदयात्रा पर थे। यात्रा के दूसरे दिन यह यात्रा नवेगांव के तालखमरा गांव में पहुंची थी, और उसी समय भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू यादव ने अपने साथियों के साथ सांसद के पैर पखारे।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू यादव ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “यह देश में पहली बार है जब कोई सांसद इतना लंबा पदयात्रा करके जनता के बीच पहुंचा है। मैंने उनके सम्मान में यह कदम उठाया। सांसद साहू ने मुझसे पैर पखारने से मना किया था, लेकिन यह हमारे इलाके की परंपरा है।” उनका कहना था कि कांग्रेस अब अपने मुद्दों से विमुख हो चुकी है और ऐसे वीडियो के जरिए राजनीति कर रही है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रतिक्रिया का तांता लग गया। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे भाजपा की भक्ति राजनीति का उदाहरण बताया, जबकि बीजेपी समर्थकों ने इसे कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता का सम्मान करने का तरीका करार दिया। वीडियो पर प्रतिक्रियाओं के साथ-साथ इस पूरे मामले ने राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।