राजस्थान के टोंक जिले में नहाने के लिए बनास नदी में गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबकर मौत हो गई. जबकि 3 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव दल की मदद से मृतकों के शवों का रेस्क्यू कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. यह हादसा बनास नदी पुरानी पुलिया के समीप हुआ.
पुलिस ने बताया कि बनास नदी में नहाने के लिए गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबकर मौत हो गई. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. हादसा बनास नदी पुरानी पुलिया के समीप पानी में हुआ. जहां 8 छात्र अचानक डूब गए. वहीं तीन को इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एसडीएम सहित काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. सभी मृतक जयपुर निवासी बताए जा रहे हैं. सभी पिकनिक मनाने के लिए आए थे.
पुलिस अधिक्षक ने बताया कि मंगलवार को जयपुर निवासी 11 व्यक्ति टोंक बनास नदी पिकनिक के लिए आए थे. इसी दौरान दौरान वैष्णो देवी मंदिर के समीप बनास नदी के दह में नहाते समय पानी में डूब गए. जिससे 8 की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.