मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, लाडली बहनों के बाद अब इन्हें भी मिलेंगे 1 हजार रुपए

By Ashish Meena
November 6, 2024

MP HIndi News : सरकार ने टीबी मरीजों को हर महीने मिलने वाली 500 रुपये की राशि को बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया है. प्रदेश में टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. सरकार अब तक मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए हर महीने 5000 रुपये देती आ रही थी, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग निरंतर टीबी मरीजों की निगरानी करती है.

सरकार ने इस फैसले से टीबी के मरीजों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है कि मरीजों को पर्याप्त पौष्टिक आहार मिल सके. इसके अलावा टीबी मरीजों की मृत्यु दर में कमी आ सके. इस वजह से सहायता राशि को बढ़ाकर 1 हजार रुपये करने का निर्णय लिया है. इससे पहले अक्टूबर तक मरीजों को भत्ते के तौर पर सिर्फ 500 रुपये ही मिलते थे. केंद्र सरकार की ओर से टीबी मुक्त भारत का अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मरीजों को पोषण भत्ता दिया जाता है.

हर साल 6 हजार रुपये ज्यादा
बता दें कि नया 1 हजार रुपये टीबी मरीजों का पोषण भत्ता एक नवंबर से लागू किया गया है. एक सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह राशि हर 3 महीने में एक साथ पहुंचेगी और 3 हजार रुपये होगी. कुल मिलाकर अब हर मरीज के खाते में साल भर में 6 हजार रुपये ज्यादा आएंगे. इस अभियान के तहत नए मरीजों के साथ-साथ पुराने मरीजों को भी राहत मिलेगी. हालांकि नया लागू भक्ता नवंबर से दिया जाएगा.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena