मध्यप्रदेश के विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

By Ashish Meena
जनवरी 25, 2025

MP News : मध्यप्रदेश के विजयपुर उपचुनाव में मंत्री को हराने वाले विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. ग्वालियर हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है, उन पर चुनावी हलफनामे में अपराधिक प्रकरण की जानकारी छुपाने का आरोप है. इस मामले में उन्हें नोटिस जारी कर जबाव मांगा है. साथ ही उपचुनाव को शून्य घोषित करने की भी मांग की गई है.

क्या है मामला
दरअसल, श्योपुर की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के उप चुनाव मे झूठा शपथ पत्र देने के खिलाफ पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट मे याचिका दायर की है. पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा पर उपचुनाव में अपने शपथ पत्र मे खुद पर दर्ज हुए आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाते हुए, कांग्रेस विधायक ने 6 महीने की हुई जेल मे सजा काटने सहित कई अपराध से जुड़ी हुई कई जानकारियां छुपाने को लेकर याचिका लगाई है.

Also Read – ब्रेकिंग: सांसद ने दिया इस्तीफा, राजनीति छोड़ने का भी किया ऐलान

याचिका पर हुई सुनवाई
पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की याचिका की सुनवाई करते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट ने विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा सहित उपचुनाव में खड़े हुए 11 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है. सभी उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए 3 हफ्तों में जवाब मांगा है. पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने याचिका में इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने की बातें रखते हुए हाईकोर्ट से विजयपुर चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है.

उपचुनाव में हारे थे रावत
गौरतलब है कि विजयपुर में रामनिवास रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव हुआ था. 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी और 23 नबंवर को परिणाम घोषित हुए थे. जिसमें वन मंत्री रामनिवास रावत को 7 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने उपचुनाव में रावत को हराया था. इस हार के बाद ही रामनिवास रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।