Chhindwara: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बटका खापा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पटवारी की मौत हो गई। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि रात भर पटवारी का शव सड़क पर पड़ा रहा। लेकिन किसी ने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। सुबह लगभग सात बजे कुछ राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जब पुलिस ने जाकर शव को घटना स्थल से उठाया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
टीआई चरनलाल ऊइके के मुताबिक, बटका खापा तहसील में पदस्थ पटवारी पुष्पेंद्र पिता कैलाश अवस्थी उम्र 38 साल नरसिंहपुर के रहने वाले थे। उनकी वर्तमान में बटका खापा में ड्यूटी थी।
Also Read – ब्रेकिंग: दिग्गज अभिनेता का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, CM मोहन यादव ने जताया दुख
पुलिस ने बताया कि रात को तकरीबन 11 बजे वह बटका खापा से हर्रई जाने के लिए निकले थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।
रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव
पुलिस के मुताबिक, पटवारी का शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा। जबकि इस रोड से कई लोग गुजरे होंगे। लेकिन किसी ने भी इसकी जानकारी नहीं दी।
सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करते हुए उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
हर्रई में किराए से रहते थे
बताया जा रहा है कि पटवारी हर्रई में किराए के मकान में रहते थे। उनका परिवार नरसिंहपुर में रहता था। पुलिस ने अज्ञात वाहन पर मामला कायम कर लिया है।