महाकुंभ में महापाप: महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के वीडियो बेचे, एक्शन मोड में पुलिस

By Ashish Meena
February 21, 2025

Maha Kumbh : प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस पवित्र समय में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही डार्क वेब पर इन वीडियो को बेचा जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. इनके नाम चंद्रप्रकाश, प्रग्नेश और प्रणव तेली हैं.

महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है और जांच की जा रही है. डार्क वेब पर वीडियो बेचने के मामले में जांच प्रयागराज से गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंची है.

Also Read – महिला के साथ सरेआम अश्लील हरकतें करने लगा दरोगा, पकड़ने का वीडियो वायरल

सात समंदर पार बेचता था वीडियो
जांच में महारष्ट्र के लातूर का प्रणव तेली और सांगली के एक लड़के का नाम सामने आया. इन दोनों को गुजरात पुलिस ने अरेस्ट किया. आरोपी चंद्रप्रकाश फूलचंद मोन्दा के चैनल पर कुंभ के वीडियो मिले. इसने टेलीग्राम पर सीसीटीवी चैनल 11 नाम से अकाउंट बनाकर वीडियो अपलोड कर पैसे कमाए.

इस मामले में गुजरात पुलिस की जांच में सामने आया है कि लातूर जिले का प्रणव तेली नाम का आरोपी विदेशी हैकर्स के टच में था. आरोपी रोमानिया और एटलांटा के हैकर के साथ मिला था.

प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल के वीडियो बनाकर डार्क वेब पर बेचता था. लातूर के इस आरोपी के साथ महाराष्ट्र के ही सांगली जिले के एक युवक का भी रोल सामने आया है.

Also Read – MP सरकार का बड़ा कदम, 89 हजार बच्चों के खातों में ट्रांसफर किए 224 करोड़

ये सभी टेलीग्राम पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर 2 हजार से 4 हजार रुपये तक कि टेलीग्राम की कुछ अकाउंट्स की मेम्बरशिप दिलाकर इन वीडियो से पैसे कमाते थे.

प्रयागराज में कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे विदेशी हैकर्स के जरिए डार्क वेब पर पोस्ट करवाया जाता था. इसके साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र के हॉस्पिटल और मॉल्स के भी महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे पोस्ट करते थे.

पुलिस ने लिया एक्शन
साथ ही सामने आया है कि गुजरात पुलिस को जानकारी मिली है कि लातूर से पैसों के लेनदेन का लिंक मिला है. लातूर के आरोपी के अकाउंट में विदेश से पैसे आए हैं. गुजरात और प्रयागराज में 2 एफआईआर दर्ज हुई है.

इस मामले में अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई है. इसी के साथ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena