Crime News : उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराबी दरोगा का एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ सरेआम अश्लील हरकत करते दिख रहा है।
दरोगा का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। एसपी को इस बात की जानकारी हुई, तो दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
Also Read – चक्रवाती तूफान का अलर्ट, इन राज्यों में भीषण बारिश की चेतावनी, यहां आंधी तूफान की संभावना
शराब के नशे में कर रहा था पत्नी के साथ छेड़खानी
दरोगा की तैनाती पुलिस लाइन में हैं। उसकी एक महीने पहले ही शादी हुई है। पुलिस लाइन के पास यात्री शेड में शराब के नशे में धुत्त होकर दरोगा बैठा हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी भी परेशानी की हालत में वहीं मौजूद थी। वह उसको बार-बार पकड़कर अपनी ओर खींच रहा था।
वहां मौजूद लोगों ने उसको समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की भी मानने को तैयार नहीं था। वह इतने नशे में था कि उसके मुंह से निकले शब्द समझ तक नहीं आ रहे थे।
पुलिसकर्मी नशे में इतना धुत्त था कि अपनी टोपी तक नहीं संभाल पा रहा था। यात्री शेड के पीछे पड़ी टोपी उठाने के लिए बड़े, तो दरोगा की पत्नी ने वह उठा ली। वह लगातार वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति से कहा रही थी कि इसके बंद कर लें।
वीडियो में पुलिसकर्मी कहता है कि वह शराब के नशे में है। उसने कहा कि वह किसी से कोई दुर्व्यवहार नहीं कर रहा है। ऐसे में शराब पानी गलत कैसे हो सकता है। व्यक्ति ने कहा कि तुम वर्दी पहने हो। ऐसे में शराब नहीं पी सकते हैं, तो वह गालियां देना शुरू कर देता है।
दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने जानकारी दी कि वर्दी में शराब पीकर घूम रहे दरोगा पर विभागीय कार्रवाई की गई है। उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।