Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना को मिली मंजूरी, इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए

By Ashish Meena
दिसम्बर 12, 2024

Mahila Samman Yojana : दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना को पास कर दिया. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था.

18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 38 लाख है. चुनाव के बाद महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये मिलेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए 2 बड़ी घोषणाएं करने आया हूं. ये दोनों घोषणा दिल्ली की महिलाओं के लिए है. मैं वादा किया था कि हर महिला के एकाउंट में एक हजार डलवाऊंगा.

आज सुबह कैबिनेट में ये प्रस्ताव पास हो गया है. इसके साथ ही ये योजना दिल्ली में लागू हो गई है. जो जो महिलाएं इसके लिए अप्लाई करेंगी. रजिस्ट्रेशन के बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा.

‘जहां नारी की पूजा होती है वहीं तरक्की होती है’
उन्होंने आगे कहा कि मैंने मार्च में एलान किया था अप्रैल में लागू होने की उम्मीद थी लेकिन इन्होंने मुझे जेल भेज दिया था. वापस लौटकर आतिशी के साथ कोशिश की और अब हो रहा है.

ये महिलाओं पर कोई एहसान नहीं है. महिलाएं बच्चों को पालती हैं, वो देश का भविष्य होता है तो कुछ उनकी मदद करें. जहां नारी की पूजा होती है वहीं तरक्की होती है.

केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं बरकत होगी. कुछ लोग सवाल उठा रहे थे लेकिन अरविंद केजरीवाल जो ठान लेता है करता है.

बीजेपी वाले गाली दे रहे हैं कि ये मुफ्त सुविधाएं और फ्री की रेवड़ी बांटते हैं. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि पैसा कहां से आएंगे, जब मैं पहला चुनाव जीता और कहा कि बिजली पानी मुफ्त करूंगा तो बोले कि मैं झूठ बोल रहा हूं.

चुनाव के बाद आपके खाते में 2100 आएंगे- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मैं जादुगर हूं करके दिखा दूंगा. जल्दी ही चुनाव हैं. योजना लागू हो गई है. अभी पैसा एकाउंट में नहीं जाएगा. 2100 रुपये का रजिस्ट्रेशन होगा.

अगले 2/3 दिनों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपकी गली में जाएंगे. रजिस्ट्रेशन कार्ड संभाल कर रखना. चुनाव के बाद आपके खाते में 2100 आएंगे. जैसे 1000 लागू की वैसे ही 2100 भी कर दूंगा.

सरकार का मानना है कि इससे किताबों की जरूरत तो पूरी होगी ही, अगर वे पढ़ाई के लिए कोचिंग करना चाहती हैं तो इससे उन्हें राहत मिलेगी। इतना ही नहीं व्यक्तिगत खर्च के लिए भी उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होगी।

किसे मिलेगा योजना का लाभ
18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रति महीना 1000 की राशि मिलेगी।
योजना के लिए योग्य वे महिला होंगी जो अभी सरकार की किसी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं।
सरकारी कर्मचारी नहीं है। इनकम टैक्स नहीं देती है।
स्कीम के लिए पात्र महिला को एक फॉर्म भरना होगा और सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा कि वह किसी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है, सरकारी कर्मचारी नहीं है और इनकम टैक्स पेयर नहीं है।
फॉर्म के साथ हर महिला को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।