मध्यप्रदेश के हरदा में बड़ा हादसा, टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, पतंग उड़ा रहे बच्चे झुलसे

By Ashish Meena
जनवरी 21, 2025

Harda News : मध्यप्रदेश के हरदा के छीपानेर रोड स्थित रामानंद नगर में सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे घर की छत पर पतंग पड़ा रहे दो बालकों पर हाईटेंशन लाइन (33 केवी) का तार टूटकर गिर गया।

तेज करंट लगने से दोनों बालक गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बालक घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। करंट लगते ही बच्चे अचेत होकर घर की छत पर गिर गए।

किसी तरह स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दिव्यांश पिता कमलेश राठौर (10 वर्ष) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।

कुछ देर पतंग उड़ाई, फिर संभल ही ना पाए
घटना का शिकार हुए दूसरे बालक केशव पिता मनोज चौरे (8 वर्ष) की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि बालक दिव्यांश और केशव रोजाना की तरह घर की छत पर पतंग उड़ाने के लिए गए। कुछ देर पतंग उड़ाई। इसके बाद उनके ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया।

बच्चों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और वह करंट की चपेट में आकर झुलस गए। घटना के बाद दोनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उनका प्रारंभिक उपचार किया। इसके बाद दिव्यांश की हालत गंभीर होने के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया।

पहले भी हो चुकी मौतें
स्थानीय निवासी सुष्मिता राजपूत सहित अन्य लोगों ने इसे बिजली कंपनी की गंभीर लापरवाही बताया है। लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पहले भी तार टूटने की घटना हो चुकी है, जिसमें कुछ लोगों ने जान भी गंवा दी थी। बार बार शिकायत करने और मांग के बावजूद बिजली कंपनी ने घरों के ऊपर से गुजरी 11 और 33 केवी लाइन के तार नहीं हटाए। आज यह बड़ी घटना हो गई।

बोलने से बचते रहे कंपनी अधिकारी
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रात करीब 8 बजे बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव कर दिया। बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी हुई। सौ से अधिक लोग पहुंच गए। प्रशासन ने सिविल लाइन थाना पुलिस तैनात कर दी। इस संबंध में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। मीडिया ने जब बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।