Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने कई मुकदमों, दो महाभियोग और दो बार जानलेवा हमले का सामना करने के बाद अमेरिका की सत्ता में आश्चर्यजनक वापसी की पटकथा लिखी. कड़काड़ाती ठंड के कारण 40 वर्षों में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के अंदर आयोजित हुआ. जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
डोनाल्ड ट्रंप के इनागुरेशन डे इवेंट में अरबपतियों, उद्योगपतियों, उनकी कैबिनेट के सदस्यों और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की. बता दें कि अमेरिका की दक्षिणी सीमा मेक्सिको से लगती है. अमेरिका को मेक्सिको बॉर्डर से बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासियों के घुसपैठ का सामना करना पड़ता है.
Also Read – उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों में जुटी सरकार, अभी से बनाया ये प्लान
राष्ट्रपति ट्रंप ने की ये बड़ी घोषणाएं
1. अमेरिका की दक्षिणा सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा, अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए तैनात होगी सेना
2. रिमेन इन मेक्सिको पॉलिसी को लागू करने का ऐलान
3. पकड़ो और छोड़ो (Catch and Release) प्रथा का अंत
4. क्रिमिनल कार्टेल्स घोषित होंगे विदेशी आतंकी संगठन
5. अमेरिका में विदेशी गिरोहों के खात्मे के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1978 लागू किया
6. नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा
7. फ्री स्पीच के लिए अमेरिका में सेंसरशिप पर रोक
8. अमेरिका में थर्ड जेंडर समाप्त, सिर्फ मेल और फीमेल जेंडर होंगे
9. कोविड मेनडेट उल्लंघन के कारण निष्कासित कर्मचारियों की नौकरी बहाल होगी, मुआवजा भी मिलेगा
10. गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का ऐलान
11. ट्रंप ने पनामा कनाल को वापस लेने की प्रतिबद्धता दोहराई
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पनामा कनाल से गुजरने वाली अमेरिकी जहाज से ज्यादा टोल वसूला जाता है. कनाल को पनामा को देना मूखर्तापूर्ण फैसला था. उन्होंने कहा कि पनामा कनाल पर चीन का कंट्रोल हो गया है. हम उसे वापस लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वह काम बेहतर तरीके से करता है, जिसे असंभव माना जाता है.