MP Hindi News : झांसी-खजुराहो फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 39 पर छतरपुर के पास रीवा से ग्वालियर जा रही स्लीपर बस डंपर से टकराकर खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे बागेश्वर धाम गंज तिराहा पर हादसा हुआ है। हादसे में सैनिक स्कूल रीवा के एक छात्र की मौत हो गई।
छात्र पिता के साथ दीपावली की छुट्टी में भिंड स्थित अपने घर जा रहा था। लगभग 20 यात्री घायल हैं। पांच की हालत गंभीर है। बस रीवा से झांसी की ओर जा रही थी, जब अचानक एक ट्रक डिवाइडर को लांघते हुए बस में आ घुसा। इससे बस सीधे खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि, ट्रक का पहिया फटने से यह हादसा हुआ है।