खातेगांव के पास नसरुल्लागंज-संदलपुर मार्ग पर बड़ा हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 2 लोगों की मौत, बहन-बहनोई और भांजी घायल

By Ashish Meena
फ़रवरी 20, 2025

Khategaon : देवास जिले के खातेगांव के पास नसरुल्लागंज-संदलपुर मार्ग पर सामने की ओर से आ रही ट्रक की कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई, बहन-बहनोई और भांजी घायल हैं। घटना बुधवार की है।

मुंबई के बोरीवली वेस्ट निवासी व्यापारी प्रशांत दवे और उनकी पत्नी हेमल दवे की कार दुर्घटना में मौत हो गई। दंपती प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में कार में सवार प्रशांत की बहन ध्वनि, बहनोई अंकित दानी और उनकी बेटी केआ घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

Also Read – बागेश्वर धाम में धरना देने की तैयारी में मध्यप्रदेश के कर्मचारी, PM मोदी के सामने रखेंगे अपनी मांग, जानें पूरा मामला

दो कारों में कुंभ स्नान के बाद ओंकारेश्वर जा रहे थे
मृतक प्रशांत के बेटे वेदांत ने बताया कि शनिवार को मुंबई से दो कारों में कुल 10 लोग कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज से ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। कार में आगे की सीट पर अंकित दानी और ध्वनि बैठे थे। पीछे की सीट पर प्रशांत-हेमल दंपती और उनकी भांजी केआ थी।

सीट बेल्ट और एयरबैग की वजह से आगे बैठे लोगों की जान बच गई। वेदांत दूसरी कार में थे। खातेगांव सरकारी अस्पताल के डॉक्टर शैलेंद्र कालेन ने बताया कि प्रशांत के चेहरे पर गंभीर चोट और फ्रैक्चर था। हेमल के सिर के पिछले हिस्से में चोट थी। प्राथमिक जांच में अत्यधिक रक्तस्राव से दोनों की मृत्यु होना सामने आया है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»