उज्जैन में बड़ी कार्रवाई: महाकाल मंदिर जाने वाले रास्ते के 12 मकान तोड़े गए, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में चला बुलडोजर

By Ashish Meena
November 5, 2025

Ujjain Mahakal : उज्जैन के बेगमबाग क्षेत्र में बुधवार को उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) की कार्रवाई में मुस्लिम बाहुल्य इलाके के 12 मकान और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। तड़के सुबह सात बजे क्षेत्र में निगम का अमला पहुंचा और लगभग 8 बजे कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान हरिफाटक से महाकाल घाटी मार्ग को बंद करना पड़ा।

UDA के सीओ संदीप सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई लीज डीड के उल्लंघन के मामलों में पांचवीं है। तीन प्लॉट को टुकड़े करके बनाए गए 12 अवैध निर्माण (इनमें मकान और दुकानें शामिल थीं) को तोड़ने के लिए चार पोकलेन मशीन, तीन जेसीबी और नगर निगम के 50 से अधिक कर्मचारी के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

बेगमबाग क्षेत्र में 24 अक्टूबर को सभी 12 परिवारों को अंतिम नोटिस थमाया गया था। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में 27 निर्माण गिराए जा चुके हैं। कुल मिलाकर 60 से अधिक अवैध स्ट्रक्चर हटाकर जमीन विकास प्राधिकरण के कब्जे में ली जाएगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena