इंदौर के डांसिंग कॉप रणजीत सिंह पर बड़ा एक्शन, युवती ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप

By Ashish Meena
सितम्बर 18, 2025

Dancing Cop Ranjit Singh : इंदौर शहर में डांसिंग कॉप रणजीत सिंह पर पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। हाल ही में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर रणजीत पर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद रणजीत पर यह कार्रवाई की गई है। उधर इस मामले में रणजीत सिंह का कहना था कि युवती खुद ही उनके साथ वीडियो बनाने के लिए मैसेज कर रही थी, बाद में वह आरोप लगाने लगी।

यह आरोप लगाया था
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवती ने वीडियो शेयर कर इंदौर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी रणजीत सिंह पर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया था। युवती का कहना है कि रणजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर फ्रेंडशिप करने के मैसेज करने की बात कही है। इसके साथ ही उसका कहना है कि पुलिसकर्मी ने उन्हें इंदौर आने को कह रहा था।

युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद रणजीत सिंह का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि युवती ने उनके साथ वीडियो बनाने के लिए कहा था। उसने कई मैसेज डिलीट कर दिए हैं। इसके बाद अब वो कुछ मैसेज दिखाकर आरोप लगा रही है।

इंदौर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने तुरंत ही रणजीत पर एक्शन लेते हुए, उन्हें लाइन अटैच कर दिया। गौरतलब है कि डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर इंदौर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहर में हाईकोर्ट के सामने तैनात रहते हैं और डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने का उनका अंदाज मशहूर हो गया था। इसी वजह से उन्हें कई टीवी कार्यक्रमों में भी बुलाया गया था।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»