केमिकल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, 5 लोग जिंदा जले, 15 से ज्यादा बुरी तरह झुलसे, 40 गाड़ियों में लगी आग, CM ने जताया दुख

By Ashish Meena
December 20, 2024

Jaipur Tanker Blast : राजस्थान के जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हुआ। एक CNG से भरे ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में धमाका हो गया और आग भड़क गई। आस-पास की गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई, जिससे आग में जलकर 5 लोग मारे गए और 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे की चपेट में 20 से ज्यादा गाड़ियां आईं।

इनमें एक बस भी शामिल थी, जिसकी सवारियों ने समय रहते उतरकर अपनी जान बचाई। एक फैक्ट्री ने भी आग पकड़ ली, जिसमें जलकर वह राख हो गई। हादसे के कारण अजमेर हाईवे से आवाजाही बंद कर दी गई है।

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हादसाग्रस्त गाड़ियों से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजन लाल हादसाग्रस्त लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

स्कूल के बाहर पेट्रोल पंप के सामने हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने बने पेट्रोल पंप के बाहर हुआ। टैंकर में ब्लास्ट के कारण उसमें भरा केमिकल सड़क पर बिखर गया, जिसमें लगी आग ने गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।

टैंकर के पीछे-पीछे आ रही स्लीपर बस भी जल गई है। हाईवे किनारे बनी फैक्ट्री की पाइप ने भी आग पकड़ ली, जिससे फैक्ट्री जल गई। घायलों का उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में चल रहा है।

30 से ज्यादा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और राज्यभर की पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं। पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसास्थल पर केमिकल और CNG की दुर्गंध के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी आई।

वहीं आग के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया है, जिस कारण आम लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन झेलनी पड़ी। गनीमत रही कि आग की चपेट में पेट्रोल पंप नहीं आया।

सीएम भजनलाल ने घटना पर जताया दुख
वहीं इस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है।

स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena