पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 मजदूरों की मौत, आधा किमी दूर तक गिरा मलबा

By Ashish Meena
April 13, 2025

Fireworks Factory : आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दोपहर में फैक्ट्री के अंदर अचानक धमाके होने लगे. इन धमाकों की चपेट में आने से 8 मजदूरों की मौत हो गई. घटना अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है. घटना की जानकारी होने पर सीएम चंद्र बाबू नायडू ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से बात की और राहत कार्य तेज करने को कहा.

इस घटना पर राज्य की गृह मंत्री अनिता लगातार नजर बनाए हुए हैं. गृहमंत्री ने इस हादसे में घायल सभी मजदूरों को बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में उन्होंने इस हादसे में मृत और घायल मजदूरों को आर्थिक सहायता दिलाने का भी भरोसा दिया है. अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य घायलों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

Also Read – इंदौर में बड़ी घटना, दोस्तों ने युवक के शरीर में कम्प्रेशर से भरी हवा, नसें फटने से हुई मौत

आधा किमी दूर तक गिरा मलबा
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक घटना की वजह सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम चल रहा था. इसी दौरान फैक्ट्री में रखे बारूद के ढेर में आग लग गई और धमाके होने लगे. इससे फैक्ट्री की छत गिर गई. वहीं मलबा हवा में उड़ उड़कर आधा किमी दूर तक जा गिरा. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इससे अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई.

20 से अधिक मजदूर रेस्क्यू
अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर 30 से अधिक वर्कर काम कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंचे राहत दल ने 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है. अभी भी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के साथ सर्च ऑपरेशन चल रहा है. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश और गुजरात में संचालित पटाखा फैक्ट्रियों में बड़े धमाके हो चुके हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena