देवास जिले में 11 लाख की MD ड्रग्स पकड़ाई, बार्डर के गांव में सप्लाई करता था आरोपी, कन्नोद और सतवास पुलिस ने की कार्रवाई

By Ashish Meena
दिसम्बर 18, 2025

Dewas News : देवास पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अपचारी बालक को भी हिरासत में लिया गया। कुल 11.70 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई कन्नौद और सतवास थाना क्षेत्रों की संयुक्त टीमों ने की। पुलिस ने पहले से संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ड्रग्स की खेप पकड़ने की योजना बनाई।

Also Read – सोने-चांदी की कीमत पर लगाम लगेगी या नहीं? संसद में सरकार ने द‍िया ये जवाब

नाकाबंदी कर की गिरफ्तारी
कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी और उप निरीक्षक राहुल रावत ने तीन विशेष पुलिस टीमें बनाई। इसके बाद नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध पाया गया। पीछा कर उन्हें रोका गया और तलाशी के दौरान 55 ग्राम एम-डी ड्रग्स, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नारायणसिंह (50) पिता बोमेरसिंह, निवासी आंगरी सुवासरा के रूप में हुई है। उसके पास ड्रग्स से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। थाना कन्नौद में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

गिरोह के बारे में पूछताछ जारी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलरों के माध्यम से एम-डी ड्रग्स सप्लाई करता था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड ली की गई है। रिमांड में गिरोह के अन्य सदस्यों और ड्रग्स के स्रोत के बारे में पूछताछ जारी है।

इनका योगदान रहा सराहनीय
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी तहजीब काजी, उप निरीक्षक राहुल रावत, प्रधान आरक्षक दीपक अग्निहोत्री और आरक्षक योगेंद्रसिंह राजपूत की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत ने जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।