मध्यप्रदेश में मेरठ जैसा कांड! पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा तो बीच चौराहे पर…
By Ashish Meena
March 27, 2025
MP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या के बाद अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक खौफनाक मामला सामने आया है. ग्वालियर के तारागंज पुल इलाके में रहने वाले एक युवक को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने अपनी कार से कुचल कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की है. यह घटना झांसी रोड बस स्टैंड के पास की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पीड़ित पति अनिल पाल का आरोप है कि 20 मार्च को उसकी पत्नी बीमारी का बहाना बनाकर घर से बाहर निकली थी. ऐसे में जब उसकी पत्नी घर से निकली तो उसने उसका पीछा किया. इसके बाद अनिल पाल ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी मंगल सिंह के साथ कार में देखा. जब वह उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए कार के नजदीक गया तो, पत्नी के इशारे पर उसके प्रेमी ने उसे कार से जोरदार टक्कर मारी और कुछ दूर तक उसे घसीटता हुआ चला गया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया.
Also Read – भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, मिल गई मंजूरी
सीसीटीवी फुटेज आई सामने
इस हमले के बाद अनिल पाल ने झांसी रोड थाना पुलिस से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मंगल सिंह कुशवाह की शिकायत की है. पति अनिल पाल ने पुलिस को वह सीसीटीवी भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें उसे एक नीले रंग की कार टक्कर मारकर घसीट कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है. इस मामले को लेकर डीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.
शादी के पहले से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पुलिस के अनुसार जनरल स्टोर संचालक अनिल पाल की शादी आठ साल पहले टेकनपुर निवासी युवती से हुई थी. अनिल ने पुलिस को बताया कि पत्नी बार-बार मायके जाती थी. कुछ साल बाद पता चला कि उसका पहले से टेकनपुर के ही मंगल सिंह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसे टोका तो उसने केस करा देने की धमकी दी.
