
मध्यप्रदेश के बजट को लेकर मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
By Ashish Meena
December 27, 2024
MP News : मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बजट को दोगुना करने का ऐलान किया है। साथ ही सीएम ने बताया कि बजट को दोगुना करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
सभी अधिकारियों और मंत्रियों के साथ दिन भर चले मंथन के बाद सीएम यादव ने कहा कि आज मंत्री जनों के साथ हमने गरीब, किसान, महिला, युवा इन चार श्रेणियों को लेकर चर्चा की गई है।
सभी को रोजगार मिले
सीएम डॉ यादव ने कहा कि हमने अच्छे से प्लानिंग की है और बात भी हुई है। हम अपने बजट को डबल की स्थिति में ले जाएंगे यह हमने सरकार के गठन के साथ ही तय किया था।
Also Read – बड़ी खबर: मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को इस फसल पर मिलेगा 2 हजार रुपए का बोनस
सभी सेक्टर में सभी को रोजगार मिले। खेती किसानी से किसानों को लाभ मिले। किसानी के साथ किसान दुग्ध उत्पादन से भी लाभ उठाएं, इसपर भी आज चर्चा हुई।
एमपी में औद्योगिक निवेश की संभावना बेहतर है
मुख्यमंत्री ने बताया कि फरवरी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट है। औद्योगिक निवेश के सभी प्रस्ताव पर बेहतर काम करने का फैसला हमने लिया है। जिससे आय बढ़े और मध्यप्रदेश आगे रहे। यही कोशिश होगी।
मध्यप्रदेश की संभावना बेहतर है। यहां पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समस्या नहीं है। हमने मेडिकल, आयुर्वेद के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। आने वाले समय में प्रदेश के अंदर 52-53 कॉलेज हो जाएंगे। हमारे पास मेडिकल टूरिज्म की संभावनाएं हैं।
किसानों को सोलर पंप देने देगी मोहन सरकार
आगे सीएम ने बताया कि नवकरणीय ऊर्जा में हमारे पास अपने बजट के माध्यम से किसानों के लिये जो टेम्पररी कनेक्शन लेते हैं। ऐसे किसानों को सोलर पंप देने की तैयारी है। विकसित भारत में पुराने वेस्ट को निष्पादित करने को लेकर हमने कई राज्यों का अध्ययन किया।
सुशासन के लिए हमारे विभाग कैसे काम करेंय़ इसपर हमने चर्चा की है हमने दिनभर मंथन किया, ये आखिरी नहीं है आगे भी मंथन होता रहेगा। खर्चो को कम करते हुए विकास की छलांग लगाने के लिए मध्यप्रदेश तैयार है।