मां ने अपने तीन बच्चों समेत खाया जहर, 3 की मौत, पति से गुटखा खाने को लेकर किया था विवाद

By Ashish Meena
August 24, 2025

मध्यप्रदेश सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के इटवां डुडैला गांव में शनिवार शाम को एक मां ने अपने तीन बच्चों समेत जहर खा लिया। गंभीर हालत में चारों को सतना के मझगवां अस्पताल लाया गया। यहां एक बेटी ने दम तोड़ दिया।

मां और दो बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में मां और दूसरी बेटी ने भी दम तोड़ दिया। वहीं एक बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में मां झुमकी (32), बेटी बुलबुल (1) और चंद्रमा (3) शामिल है। वहीं दीपचंद्र (4) की हालत गंभीर है।

पति ने गुटखा खाने पर डांटा था
पति बब्बू यादव ने बताया कि पत्नी गुटखा खाती थी। मैंने इसी बात के लिए उसे डांट दिया। मैंने उससे कहा था कि अब बच्चे बड़े हो रहे हैं। उन पर गलत असर पड़ेगा। इसलिए इसे छोड़ दो, मैं इसके लिए रुपए नहीं दूंगा। इतना कहकर मैं काम पर चला गया था। घर लौटा तो बच्चों को पेट में तकलीफ हो रही थी। बच्ची ने कहा कि पापा दर्द हो रहा है। मम्मी ने कुछ कड़वा खिला दिया है। इसके बाद मैं उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena