MP बीजेपी का नेता गिरफ्तार, नाबालिग से किया दुष्कर्म, पार्टी ने किया निष्कासित

By Ashish Meena
मार्च 4, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में आरोपी भाजपा नेता संजय यादव को एसपी ऑफिस के गेट से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया है. इधर, कांग्रेस विधायक एमपी दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मांग की है. साथ ही आरोपी के होटल को गिराने की मांग की है.

दरअसल, संजू यादव का हवेली रोड पर होटल है, जिसका नाम कान्हा पैलेस है. जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. हद तो तब हो गई जब दरिंदा नाबालिग का जिस्म नोंच रहा था, तब एक अन्य युवक इसका वीडियो बना रहा था. इसके बाद वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल कर सोने के जेवरात ले लिए. जब वह तंग आ गई तो उसने सारी बात परिजनों को बताई.

Also Read – मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी को लेकर नया विवाद, सहकारी बैंक खाता अनिवार्य, किसान संगठनों का विरोध

इसके बाद परिजन और समाज के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने रोहित साहू और विशाल साहू को धर दबोचा. जबकि सोमवार को कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने SP दफ्तर के बाहर से ही संजय यादव को गिरफ्तार किया है.

अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. जिला कांग्रेस प्रभारी रेखा चौधरी, विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला और विधायक चंदा रानी गौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एमपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसपी को विभिन्न अपराधों को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही पीड़िता के साथ न्याय किए जाने और कान्हा पैलेस को जमींदोज किए जाने की मांग की. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।