MP Cabinet Decisions : डॉक्टर मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक खत्म हुई तो कई बड़े फैसले निकलकर सामने आए. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी. उन्होंने बताया कि एमपी में खाद की किल्लत को देखते हुए नगद उर्वरक केंद्र में बढ़ोत्तरी की गयी. अब किसानों को आसानी से खाद मिल सकेगा.
254 उर्वरक खाद केंद्र खोले जाएंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश सिविल सेवा में महिलाओं नियुक्ति के लिए 33% का रिजर्वेशन था, उसको 35% कर दिया. ये मोहन सरकार का महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बड़ा फैसला है. महिलाओं को सभी प्रकार की नियुक्तियों मे 35% रिजर्वेशन दिया जाएगा.
सतपुड़ा – सारणी में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह रिप्लेस करके थर्मल पावर प्लांट 660 मेगावाट पावर प्लांट लगाने की अनुमति भी दे दी गई है. पुराने पावर प्लांट को रिप्लेस किया जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती आयु की सीमा अभी 40 साल थी. उससे बढ़ाकर 50 साल की गई है, इससे नियुक्ति में आसानी होगी.
एमपी पैरामेडिकल काउंसिल रूल्स अभी लागू रहेंगे. केंद्र के रूल्स नहीं आए हैं. इसलिए एमपी पैरामेडिकल काउंसिल के रूल्स लागू किए गए हैं, जिससे 2023-24, और 2024-25 के एडमिशन और परीक्षाएं हो सकें.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति गठित
उधर, सिंहस्थ वर्ष-2028 की तैयारियों के लिए मप्र शासन द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति गठित कर दी गई है। पर्यवेक्षण समिति सिंहस्थ के अंतर्गत मंत्रि-परिषद समिति के निर्देशों का पालन, मंत्रि-परिषद समिति के समक्ष रखे जाने समस्त नीतिगत प्रकरणों का परीक्षण कार्य तथा विभिन्न विभागों की सिंहस्थ मद कार्य योजना की समीक्षा करेगी।
समिति में अपर मुख्य सचिव, गृह, उर्जा, लोक निर्माण, जल संसाधन, परिवहन, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व, वित्त, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन, सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास समिति के सदस्य सचिव होंगे।