MP सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों की छुट्टी पर लगी रोक, नहीं मिलेगा अवकाश

By Ashish Meena
February 2, 2025

MP News : मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट यानि एस्मा लागू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत विभाग में कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों के अवकाशों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खासतौर पर शिक्षकों को तो किसी भी हाल में छुट्टी नहीं दी जा रही।

दरअसल मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 20 दिन का समय शेष है। ऐसे में अब शिक्षक प्रयागराज में लगे महाकुंभ हो या संतान पालन अवकाश (सीसीएलई) के लिए अवकाश नहीं ले पाएंगे। इसका कारण यह है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) लगाने का आदेश जारी कर दिया है। शासन ने 15 फरवरी से 15 मई तक के लिए एस्मा लागू कर दिया है।

दरअसल शिक्षकों की सीसीएल और महाकुंभ में जाने के लिए काफी आवेदन आ रहे थे। अब आदेश की समय सीमा में परीक्षाओं में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ अवकाश नहीं ले पाएंगे। वहीं 15 मार्च तक शिक्षक हड़ताल पर भी नहीं जा सकेंगे। बता दें कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena