MP: प्रेमी संग फरार हुई 4 बच्चों की मां, बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे भी ले उड़ी

By Ashish Meena
फ़रवरी 1, 2025

MP News : ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’, जगजीत सिंह की गज़ल की लाइन दिल में उतर जाती है, प्यार के मामले में ये लाइन सही साबित होती हैं. जब किसी को प्यार होता है तो न वह उम्र की सीमा देखता है न जन्म का बंधन देखता है.

इस गज़ल के बोल को सच साबित करता हुआ मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया है, जहां 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई. महिला का 5 सालों से रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

महिला का प्रेमी उसका रिश्तेदार ही है जिसके साथ वह अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे भी लेकर भाग गई। वहीं पत्नी की बेवफाई के बाद युवक उसकी तलाश करने के लिए थानों के चक्कर काट रहा है।

रिश्तेदार से चल रहा था अफेयर
बताया जा रहा है कि रामदेवी का उसके ही रिश्तेदार के साथ अफेयर चल रहा था। पति राजाराम श्रीवास 9 साल से दिल्ली में काम कर रहा था। हाल ही में वह घर आया था। तभी महिला ने बाहर चलने का प्लान बनाया था। बीते गुरुवार सभी बस स्टैंड पहुंचे थे। इस बीच पत्नी ने बच्चों को टॉयलेट ले जाने के लिए कहा।

Also Read – बजट में बड़ी सौगात: TV, मोबाइल समेत ये सामान हुए सस्ते, महिलाओं के लिए 2 बड़े ऐलान

बच्चों को टॉयलेट कराने भेजकर रफू चक्कर हुई पत्नी
जैसे ही वह दूसरी तरफ गया, इधर महिला रफू चक्कर हो गई। इधर लौटते ही पत्नी नहीं मिली तो उसे धोखेबाजी का शक हुआ। जिसके बाद कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की।

पीड़िता ने बताया कि वह 24 हजार रुपए नकद और अपने खाते में रखे 50 हजार रुपए भी ले गई है। यह पैसे उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।