MP News: मध्य प्रदेश के शमशाबाद विधानसभा के नटेरन थाने से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां रिश्ते में लगने वाले चाचा पर भतीजी ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
मामले में 5 दिसंबर को थाने में युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में नटेरन टीआई आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि, खड़ेर गांव की रहने वाली एक युवती ने बीजेपी नेता खड़ेर निवासी योगेंद्र सिंह सोलंकी पर गलत काम करने के आरोप लगाए है। इसकी एफआईआर 5 दिसंबर को दर्ज की गई है। उन्होंने कब कि, मामले को विवेचना में लिया गया है।
आरोप लगाने वाली युवती का कहना है कि 3 से 4 साल पहले भाजपा नेता खड़ेर निवासी योगेंद्र सिंह सोलंकी मेरे घर आए थे। उस समय मेरे माता पिता बाहर गए हुए थे उसी का फायदा उठाकर उन्होंने मुझे डरा धमका कर मेरे साथ गलत काम किया।
किसी को ना बताने की धमकी दी। मैं डर गई और मैंने यह बात किसी को नहीं बताई। उन्होंने कई बार मेरे साथ गलत काम किया। कुछ महीनों पहले भी गलत काम किया। जब मैंने यह बात अपने घरवालों को बताई और इसकी जानकारी पुलिस को दी।