बिहार में 10वीं बार नीतीश सरकार, अबकी बार NDA डबल सेंचुरी पार, शाम को BJP मुख्यालय में जश्न, PM मोदी होंगे शामिल

By Ashish Meena
November 14, 2025

Bihar Election Result : बिहार चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं। 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है। NDA 200 और महागठबंधन 37 सीटों पर आगे है।

बिहार में नीतीश कुमार का राजनीतिक प्रभुत्व महिला-केंद्रित कल्याणकारी नीतियों पर उनके रणनीतिक फोकस की वजह से है, जिसने 2025 के विधानसभा चुनावों में जनता दल (यूनाइटेड) और एनडीए की व्यापक सफलता में निर्णायक भूमिका निभाई.

वोटिंग के दिनों में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें वोट डालने के लिए उत्सुकता से इंतजार करती देखी गईं. ज्यादातर पुरुष वोटर्स से ज्यादा नजर आईं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पुरुषों के 62.98 प्रतिशत से काफी ज्यादा था. इस अभूतपूर्व भागीदारी ने नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में पलड़ा झुका दिया, जो राज्य भर में महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से करीब दो दशकों से चल रही लक्षित योजनाओं के प्रति मतदाताओं की प्रतिक्रिया को दर्शाता है.

दूसरी तरफ महागठबंधन था, जो महिला मतदाताओं को उसी हद तक आकर्षित करने में फेल रहा. तेजस्वी यादव की ‘माई बहन मान’ योजना, नीतीश कुमार सरकार की पहले से ही चल रही योजनाओं के सामने एक दूरगामी वादा ही लग रही थी.

एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी का समर्थन एनडीए को मिलने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन मिला है. चुनाव नतीजे तय करेंगे कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वी बिहार के मुस्तकबिल की नई कहानी लिखेंगे.

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती और इसके बाद EVM की गिनती हो रही है. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग भी अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुका है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘बेहद निराशाजनक’ बताया, क्योंकि एनडीए राज्य में फिर से सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है.

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह बिल्कुल साफ है कि एनडीए को भारी बढ़त हासिल है. यह निश्चित रूप से बेहद निराशाजनक है और अगर यही आखिरी नतीजा होता है, तो मुझे लगता है कि गंभीर आत्मनिरीक्षण की जरूरी होगी और मेरा मतलब सिर्फ़ आत्मनिरीक्षण, बैठकर सोचना नहीं है, बल्कि यह भी स्टडी करना है कि क्या गलत हुआ, क्या रणनीतिक, संदेशात्मक या संगठनात्मक गलतियां थीं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने बिहार में प्रचार नहीं किया. मुझे बिहार में प्रचार के लिए बुलाया नहीं किया गया था, इसलिए मैं आपको कोई जमीनी जानकारी नहीं दे सकता. लेकिन मैं लोगों से बात कर रहा हूं. हमारी पार्टी के नेताओं को इस बात का गंभीर विश्लेषण करना चाहिए कि कहां चूक हुई.”

पटना में बीजेपी के सपोर्टर्स मना रहे जश्न, हो रहे नाच-गाने
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त बरकरार रहने पर राजधानी पटना में बीजेपी समर्थक नाच-गा रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. एनडीए 197 सीटों पर आगे चल रहा है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena