PM Modi in Khajuraho : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन है. इनके जन्मदिवस के खास मौके पर पीएम मोदी खुजराहो से ‘केन-बेतवा लिंक परियोजना’ परियोजना की शुरुआत करने जा रहे हैं.
यह परियोजना भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस परियोजना से न सिर्फ एमपी बल्कि यूपी के लोगों को भी जल संकट से राहत मिलेगा.
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में नदी जोड़ो परियोजना पर काम शुरू किया था. लेकिन बाद में यह योजना अटक गई. वहीं, एक बार फिर मोदी सरकार ने इस पर काम शुरू किया है.
Also Read – ब्रेकिंग: भीषण सड़क हादसा, इंदौर के 5 लोगों की मौत, 15 घायल, कार के उड़े परखच्चे
इस परियोजना के तहत त केन और बेतवा नदी के जोड़ने का प्लान बनाया गया है. आज यानी बुधवार को खजुराहो से पीएम मोदी बहुप्रतीक्षित ‘केन-बेतवा लिंक परियोजना’ का भूमिपूजन करेंगे.
ये लोग रहेंगे मौजूद
इस योजना के तहत 221 किमी लंबी नहर से बेतवा में केन नदी का पानी मिलाया जाएगा. इससे मध्य प्रदेश के 44 लाख लोगों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के भी 21 लाख लोगों को जलसंकट से मुक्ति मिलेगी. इस योजना के भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी आज यानी बुधवार को दोपहर 12.10 बजे खजुराहो पहुंचेंगे.
पीएम मोदी यहां दो घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और एमपी-यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे.
Also Read – ब्रेकिंग: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, भारतीय सेना का वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिरा, सवार थे 18 जवान
इन जिलों को होगा फायदा
‘केन-बेतवा लिंक परियोजना’ के तहत छतरपुर जिले के खजुराहो से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर दौधन गांव में केन नदी पर बांध बनाया जाएगा. इस परियोजना का फायदा छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, विदिशा, सागर, शिवपुरी, दतिया और रायसेन जिले को होगा.
वहीं, उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, बांदा और ललितपुर को भी फायदा मिलेगा. इस परियोजना के पूरा होने पर 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, बुंदेलखंड में आने वाले यूपी के 2 लाख 52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी.