मध्य प्रदेश में बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री कमल पटेल को चुनाव हराने वाले कांग्रेस के एक विधायक को लेकर फिलहाल सियासत तेज हैं, क्योंकि विधायक ने हाल ही में RSS की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था, जबकि उन्होंने बीजेपी सरकार की तरफ से चलाई जा रही ‘लाडली बहना योजना’ की तारीफ भी की थी, जिससे अब उनकी ही पार्टी के नेताओं ने उन पर सवाल उठा दिए हैं.
कांग्रेस की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें विधायक के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर सवाल किया गया है. वहीं इस मामले में विधायक का कहना है कि वह जनता के हित में काम कर रहे हैं. दरअसल, हरदा से कांग्रेस के विधायक आरके दोगने ने 15 जनवरी को आरएसएस की तरफ से आयोजित ‘स्वदेशी मेले’ कार्यक्रम में भाग लिया था.
वहीं दूसरी तरफ वह लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने इस योजना की तारीफ करते हुए इसे सही ठहराया था. जिसके बाद उनको लेकर सियासी बाजार भी गर्म है. क्योंकि इस कार्यक्रम में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए थे, यानि विधानसभा चुनाव में आमने-सामने रहने वाले दोनों नेता एक ही मंच पर थे. जबकि कांग्रेस विधायक की तरफ से लाड़ली बहना योजना की तारीफ करना बड़ी बात रही.
Also Read – पीएम मोदी का बड़ा कदम, मध्यप्रदेश समेत 7 राज्यों के ग्रामीणों को दी बड़ी सौगात
कांग्रेस विधायक आरके दोगने को लेकर अब कांग्रेस के नेता ही सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. हरदा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम पटेल और नगरपालिका के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत टाले ने इस मामले में एक पत्र जारी किया है. उनका कहना है कि आरएसएस और कांग्रेस अलग-अलग विचारधारा वाले मंच हैं, फिर भी कांग्रेस विधायक का आरएसएस के कार्यक्रम में जाना उचित नहीं था.
इसके पहले भी उनकी कई शिकायतें आई थी, जहां उन्होंने पीला पट्टा पहना. उनके इस कदम से सभी कार्यकर्ता दुखी हैं, इस प्रकार की प्रवृत्ति के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल विधायक के प्रति एवं पार्टी के प्रति टूट रहा है. जिसको लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को डॉ रामकिशोर दोगने के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है.
वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि को जनता के हित के काम करना चाहिए, वहीं कर रहा हूं. अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोई दिक्कत हैं तो वह मुझ से आकर बात कर सकते हैं. क्योंकि जनप्रतिनिधि होने के नाते हरदा के व्यापारियों को देना मेरा काम हैं, इसलिए मैं मेले में गया था.’
बता दें कि आरके दोगने हरदा जिले में कांग्रेस का बड़ा नाम माने जाते हैं. वह 2013 से लगातार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं, जहां उन्हें दो बार जीत मिली है, 2013 में उन्होंने मंत्री कमल पटेल को हराया था, लेकिन 2018 के चुनाव में उन्हें कमल पटेल से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर मंत्री कमल पटेल के खिलाफ जीत हासिल की थी. वह दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं।