Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ ने बॉलीवुड को पछाड़ा! पहले दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई, बनाया ये नया रिकॉर्ड

By Ashish Meena
दिसम्बर 6, 2024

Pushpa 2 Box Office Collection: जिस बात का एक दिन पहले तक सभी फिल्ममेकर्स को डर सता रहा था, कहीं हमारी फिल्म का रिकॉर्ड न टूट जाए. वो डर अब सच हो चुका है. क्योंकि रिकॉर्डस बनते ही टूटने के लिए है और ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की आंधी में ऐसा होना मुश्किल का काम नहीं था. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के स्टाइल में कहें तो- Rapa Rapa सबको ठिकाने लगा दिया गया है. लाइव ट्रेकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन भारत से 175.1 करोड़ की कमाई कर ली है.

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने वो सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, जिन्हें छूना तो दूर, वहां तक कोई सालों से पहुंचने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. हालांकि, फर्स्ट डे कलेक्शन में बुधवार (4 दिसंबर) की रात को हुए पेड प्रीव्यू भी शामिल है. वहीं पुष्पा ‘राज’ के आगे ‘जवान’ भी घुटने टेंकने पर मजबूर हो गया है.

‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन कितने कमाए?
हाल ही में सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 175.1 करोड़ का कारोबार कर लिया है. पहले दिन के इस कलेक्शन में पेड प्रीव्यू भी शामिल है. दरअसल पिक्चर ने पेड प्रीव्यू से 10.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो कि तेलुगु भाषा में हुआ है. वहीं 5 दिसंबर को यानी फर्स्ट डे पर फिल्म ने टोटल 165 करोड़ रुपये छापे हैं.

Also Read – RBI ने मोबाइल फोन से भुगतान करने वालों को दी बड़ी खुशखबरी, बढ़ाई UPI लिमिट

‘पुष्पा 2’ ने सबसे ज्यादा तेलुगु भाषा से कमाए हैं, यहां पहले दिन 85 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. लेकिन अगर इसके साथ 4 दिसंबर के पेड प्रीव्यू को जोड़ा जाए, तो टोटल 95.1 करोड़ रुपये होता है. वहीं हिंदी से 67 करोड़ रुपये कमाते हुए हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इसके अलावा तमिल से 7 करोड़, कन्नड़ से 1 करोड़ और मलयालम से 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. यह आंकड़े 6 दिसंबर सुबह 7.30 बजे तक के हैं.

‘जवान’ को चटाई धूल, सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
‘पुष्पा 2’ ने Rapa Rapa शाहरुख खान की ‘जवान’ को उखाड़ फेंका है. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में पहले ही दिन 67 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. जबकि शाहरुख खान की ‘जवान’ ने पहले दिन हिंदी में 65.5 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं तीसरे नंबर पर पठान (55 करोड़) है. साथ ही चौथे नंबर पर रणबीर कपूर की एनिमल है, जिसने पहले दिन हिंदी में 54.75 करोड़ कमाए थे.

RRR-बाहुबली 2 ने ‘पुष्पा 2’ के आगे टेंके घुटने!
‘पुष्पा 2’ ने पहले ही दिन राजामौली की दोनों बड़ी फिल्मों ‘बाहुबली 2’ और RRR को पछाड़ दिया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 175 करोड़ रुपये है. जबकि, RRR ने फर्स्ट डे पर भारत से 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘बाहुबली 2’ का इंडिया नेट कलेक्शन 121 करोड़ रुपये था. वहीं यश की ‘केजीएफ 2’ ने 116 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि, इस वक्त हर किसी को वर्ल्डवाइड कलेक्शन का इंतजार होगा.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।