Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर मध्य प्रदेश में अब सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा ? प्लेन तैयार कीजिए, बांग्लादेश चलते है, कांग्रेस साथ हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में अखंड भारत का नक्शा है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी बांग्लादेश को अपना हिस्सा मानती है, तो यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा ? वहीं उन्होंने आगे कहा कि चलो बांग्लादेश चलते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के लिए प्लेन तैयार करें, कांग्रेस पार्टी साथ है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार और उत्पीड़न के खिलाफ मध्य प्रदेश में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। हाल ही में एमपी के कई जिलों में सकल हिंदू समाज ने विरोध जताया।
इस दौरान कई शहरों में आधे दिन के लिए बाजार भी बंद रखे गए। हिंदु संगठनों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की है।