Politics News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड (Rae Bareli and Wayanad) दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह जीत हासिल की थी। नियमों के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी है तो राहुल ने वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला किया है। इस सीट से अब उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपना चुनावी डेब्यू करेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को इस बात का एलान कर दिया था। वहीं, अब राहुल गांधी ने अपनी बहन की राजनीतिक ताकत बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी है। वह सड़कों पर उतरकर प्रियंका के लिए माहौल बना रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार वायनाड में प्रियंका की जीत सुनिश्चित करने के लिए राहुल गांधी ने एक स्पेशल चुनावी प्लान भी तैयार कर लिया है। राहुल का यह प्लान क्या है, वायनाड में प्रियंका क्या कर पाएंगी, यह देखना दिलचस्प होगा। हालाँकि अभी वायनाड में होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अभी से ही राहुल और प्रियंका वायनाड में एक्टिव हो गए है।