मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आफत बनी बारिश, सोयाबीन पर छाए संकट के बादल, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

By Ashish Meena
सितम्बर 29, 2024

Weather Update : मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में मानसून सीजन अपने अंतिम दौर में है. मौसम विभाग के अनुसार अब पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है, हालांकि इस दौरान हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज रविवार (29 सितंबर) को भी प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस वर्ष प्रदेश में अब तक 43.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 17 फीसदी ज्यादा है.

पूरे प्रदेश में इस बार मानसून ने लगभग समय से दस्तक दिया था और खूब झमाझम बारिश हुई थी. इस सीजन प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. ज्यादातर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में औसत बारिश 43.6 इंच होती है. हालांकि इस मानसून सीजन अब तक 17 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में रिकार्ड की गई, जहां 60.5 इंच बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सिवनी जिला शामिल है, जहां 56 इंच बारिश दर्ज की गई है.

Also Read – MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलने वाला है बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी!

शुरुआत में अच्छी बारिश की वजह से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए थे, तो वहीं अब अंतिम दौर में हो रही बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. किसानों की सोयाबीन की फसल खेतों में पककर कटने के लिए तैयार खड़ी है. इसके उलट कई किसानों की फसल कटकर खेतों में ही पड़ी है, ऐसे में हो रही बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल गलने की स्थिति में आ गई है, जो किसानों की चिंता बढ़ा रही है.

बारिश के मामले में शुरुआत से ही मंडला जिला टॉप पर है. मंडला में अब तक औसत बारिश से 11.26 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है. मंडला में अब तक 60 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. इसी तरह सिवनी में 54.17 इंच, श्योपुर में 51.97, निवाड़ी में 50.76, सागर में 50.38, सीधी में 49.96, राजगढ़ में 48.69, डिंडौरी में 48.41, रायसेन में 47.91 और छिंदवाड़ा में 47.81 इंच बारिश रिकार्ड की गई है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।