Government Employees In MP : मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को सीएम मोहन यादव की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दिवाली के पावन पर्व पर मोहन यादव सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियिों का डीए 46 फीसदी से बढ़ाकर 64 फीसदी किया जा सकता है। इसके साथ ही ये लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वार्षिक वेतन वृद्धि तीन प्रतिशत की दर से होगी तो संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में भी चार प्रतिशत की वृद्धि के हिसाब से राशि तय की जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया है। सभी विभागों से वेतन-भत्ते मद के लिए कर्मचारियों की संख्या और आगामी समय में होने वाली भर्ती के अनुसार आकलन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया है।
Also Read – मध्यप्रदेश के इस गांव में मिला विलुप्त प्रजाति का जानवर, गांववाले देखकर भागे, मची अफरा-तफरी
बता दें कि सभी विभागों में वेतन-भत्ते के लिए बजट में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों की महंगाई राहत के लिए 56 प्रतिशत के हिसाब से प्रावधान रखा गया है, लेकिन वर्तमान में 46 प्रतिशत की दर से ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। केंद्र सरकार इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर चुकी है। वहीं प्रदेश में पदस्थ केंद्रीय अधिकारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जबकि कर्मचारी भी चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दीपावली के आसपास इसकी घोषणा कर सकते हैं।
Also Read – ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 9 लोगों की मौत, मच गया हड़कंप
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 64 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते के लिए राशि रखने के निर्देश दिए हैं। अगर इस प्रकार वृद्धि होती है तो आगामी वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 18 प्रतिशत बढ़ जाएगा। वार्षिक वेतन वृद्धि और संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष की तरह ही प्रावधान रखा जाएगा।