Khategaon News: खातेगांव विधानसभा की हवा इस बार कुछ बदली बदली सी नजर आ रही है। हवा इसलिए भी बदली है कि संतोष मीणा एक बार फिर जमीनी स्तर से उठकर मैदान में उतर चुके हैं।
खातेगांव विधानसभा में पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले संतोष मीणा एक बार फिर भोपाल से लेकर दिल्ली तक का सफर तय कर रहे हैं। क्षेत्र से जुड़े मामलों को लेकर संतोष मीणा लगातार भोपाल पहुंचकर बड़े नेताओं से मुलाकात करते हैं और उन्हें सुलझाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
इसी सिलसिले में आज भोपाल पहुंचकर संतोष मीणा ने मध्य प्रदेश के दिग्गजों से मुलाकात की और क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। संतोष मीणा ने आज प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और विश्वास सारंग से मुलाकात की।
संतोष मीणा की सक्रियता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं इस जल्द ही उन्हें भाजपा द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।