सीहोर: अवध नारायण पटेल को बनाया गया सीहोर जिला अध्यक्ष, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत भी मौजूद रहे

By Ashish Meena
अगस्त 24, 2025

Avadh Narayan Patel : मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन ने अवध नारायण पटेल (मीणा) को सीहोर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति समाज के भीतर उनके बढ़ते कद और सक्रिय भूमिका को दर्शाती है। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने अवध नारायण पटेल का स्वागत और अभिनंदन किया।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मिली बधाई
अवध नारायण पटेल (मीणा) की इस नई जिम्मेदारी को लेकर पूरे समाज में उत्साह का माहौल है। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत भी मौजूद रहे और उन्होंने अवध नारायण पटेल को उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। रामनिवास रावत ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यह नियुक्ति समाज की मजबूती और एकता को और आगे ले जाएगी।

इस दौरान संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। समाज के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अवध नारायण पटेल के नेतृत्व में संगठन को एक नई दिशा मिलेगी और समाज की सेवा के लिए नए कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»