सीहोर: भैरुन्दा में बंद घर से मिली युवक की लाश, कई दिन पुराना बताया जा रहा शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

By Ashish Meena
October 7, 2025

Bhairunda : सीहोर जिले के भैरुन्दा (नारसुल्लागंज) की गोपाल पटेल कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मकान के अंदर से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला। मृतक की पहचान विनोद जाटव (40 वर्ष), पिता रमेशचंद्र जाटव, के रूप में हुई है।

घर में अकेले रहते थे विनोद
जानकारी के अनुसार, विनोद जाटव अपने घर में अकेले रहते थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे उनसे अलग रहते हैं। कई दिनों तक जब उनके पिता रमेशचंद्र जाटव का उनसे संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने चिंतित होकर पुलिस थाने में इसकी सूचना दी।

गेट तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर का गेट अंदर से बंद था, जिसे पुलिस ने तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर बिस्तर पर विनोद जाटव का शव मिला।

एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव कुछ दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि मौत की वजह बीमारी या अधिक शराब सेवन हो सकती है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena