दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला: 5 साल में युवती से 64 लोगों ने किया रेप, पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान

By Ashish Meena
जनवरी 11, 2025

दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रेप की पीड़िता ने थाने पहुंचकर जब पूरी आपबीती बताई तो सभी हैरान रह गए. युवती ने दावा किया है कि 5 साल में 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है. जब पूरी सच्चाई सामने आई तो पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. पूरा मामला केरल के पतनमतिट्टा का है.

साइकेट्रिस्ट को युवती ने पहले बताई पीड़ा
बता दें कि पूरा मामला तब सामने आया जब ‘महिला सामाक्या’ नामक की एक गैर सरकारी संगठन (NGO) से जुड़े लोग इलाके के दौरे के तहत लड़की के घर पहुंचे. तब उन्होंने लड़की के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी. सीडब्ल्यूसी ने तत्काल लड़की से संपर्क कर उसकी काउंसलिंग शुरू की तब लड़की ने साइकेट्रिस्ट को ये सारी जानकारी दी.

Also Read – मप्र सरकार महिलाओं को देगी 5 हजार रुपए, मकर संक्रांति से पहले बड़ा फैसला, लाड़ली बहनों के खाते में कल आएगी 20वीं किस्त

पड़ोसी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप
युवती के मुताबिक वह जब 13 साल की थी. तब पड़ोसी ने सबसे पहले उसका शोषण करना शुरू किया. युवक ने पहले रेप किया उसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर अन्य लोगों को शेयर कर दिया. युवती के कुछ वीडियो वायरल हो गए और जिन-जिन लोगों को वीडियो मिला उन्होंने भी फायदा उठाकर शोषण कर किया.

स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के दौरान हुई घटना
लड़की ने बताया कि जब भी वह स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए जाती थी तो उसके साथ यौन शोषण होता था. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इस मामले में पुलिस ने अब तक दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

एन राजीव कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. लड़की जब 8वीं कक्षा में थी तब से करीब पांच साल तक उसके साथ रेप किया जाता रहा. वह स्पोर्ट्स में एक्टिव थी और कई बार पब्लिक प्लेस पर भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. फिलहाल लड़की इस समय 18 साल की है. उसकी देखभाल और काउंसिलिंग की जा रही है.

शोषण के दौरान युवती के नाबालिग रहने के कारण एफआईआर पथानमथिट्टा बाल कल्याण समिति की शिकायत पर हुई. सीडब्ल्यूसी पथानामथिट्टा जिले के अध्यक्ष एन राजीव ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने इस विषय पर पथानामथिट्टा पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जिलेभर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।