Khategaon News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज देवास जिले के खातेगांव पहुंचे। कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार खातेगांव का दौरा किया है। शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीते है और आज वह रिकॉर्ड मतों से मिली जीत के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट करने और आमसभा को संबोधित करने खातेगांव पहुंचे है।
खातेगांव पहुंचने से पहले शिवराज सिंह चौहान का कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। खातेगांव तहसील के दीपगांव, पिपलिया नानाकर में शिवराज सिंह चौहान के करीबी भाजपा नेता संतोष मीणा ने उनका साफा बांधकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान संतोष मीणा के साथ भेरूंदा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अवधनारायण पटेल, डॉ रवि वर्मा (मीणा), पिपलिया सरपंच सोदरा बाई, गोपाल पटेल, महेंद्र सिंह तोमर, सुंदर भाटी, बलराम मीणा, मुकेश पवार सरपंच दीवगांव, नीरज सिंह चौहान देवास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।