Karthikeya Marriage : राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय की शादी अमानत बंसल के साथ होने जा रही है. शादी की तैयारी के लिए शिवराज सिंह चौहान और बंशल परिवार के लोग चार्टर विमान से जोधपुर पहुंचे.
एयरपोर्ट पर मेहमान नवाजी के लिए तैयारी की गई है. मेहमानों का स्वागत किया गया. सभी मेहमानों को एयरपोर्ट से गाड़ियों बिठा कर सीधे उम्मेद भवन पैलेस ले जाया गया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान कहा कि मेरे पुत्र की शादी है. हम बेटी लेने आए हैं. जोधपुर को शादी के लिए पुत्रवधू ने चुना है. अब हम चार दिन जोधपुर में ही हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पुत्र कार्तिकेय का विवाह जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रहा है. जोधपुर में शादी के लिए पुत्रवधू की ओर से कहा गया था. हम दोनों परिवार के लोग पहुंच चुके हैं. आज से शादी की रस्में शुरू होगी. पुत्रवधू सोमवार को उम्मेद भवन पैलेस पहुंच चुकी है. अब हम 4 दिन तक शादी की रश्में निभाएंगे. जोधपुर की संस्कृति और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. यहां पर मेरे पुत्र की शादी होने जा रही है. बहुत अच्छा लग रहा है.
कौन हैं शिवराज सिंह चौहान के समधी?
लिबर्टी शूज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल अमानत बंसल के पिता हैं. उन्होंने बताया कि हमारी बिटिया की शादी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय से हो रही है. शिवराज सिंह का परिवार बहुत अच्छा है. मुझे बहुत खुशी है कि मेरी गुड़िया हमारे जिगर का टुकड़ा है वो ऐसे परिवार में जा रही है, जहां बहुत अच्छे लोग हैं.
अंजली बंसल ने बताया कि मेरी पुत्री अमानत को इतना अच्छा घराना मिला है. उसके सास ससुर और सभी लोग बहुत अच्छे हैं. हम शादी की रश्में जोधपुर में मनाएंगे. हमारी गुड़िया बहुत अच्छी है. अमानत बिटिया हमारी तो जिगर का टुकड़ा है. लेकिन उसके ससुराल वाले भी बहुत अच्छे हैं.