मध्यप्रदेश में गर्मी की छुट्टियां घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे प्राइवेट और सरकारी स्कूल, आदेश जारी

By Ashish Meena
April 7, 2025

MP Holidays Order : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अवकाश संबंधित आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक राज्य में 1 मई से 15 जून तक स्टूडेंट्स के लिए और 1 मई से 31 मई तक टीचर्स के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान करीब 45 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।

प्राइवेट और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद
बताया जाता है कि हर राज्य का शिक्षा बोर्ड अपने हिसाब से गर्मियों की छुट्टियों का एलान करता है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्य में स्टूडेंट्स के लिए गर्मियों की छुट्टियों के लिए डेट्स की घोषणा कर दी है। यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू होगा।

Also Read – शिवराज सिंह चौहान को देखते ही छलका दर्द, खातेगांव पहुंचे कृषि मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

इन डेट्स में रहेगा समर वेकेशन
मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, स्टूडेंट्स ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू हो जाएंगे। इसके बाद सभी स्कूल 15 जून 2025 तक बंद रहेंगे। इस दौरान पढ़ाई से संबंधित सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।

टीचर्स भी 31 मई तक रहेंगे छुट्टी पर
स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स के लिए भी ग्रीष्कालीन अवकाश की डेट्स की घोषणा की गयी है। टीचर्स के लिए गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक जारी रहेंगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।